Home » Career » Admit Card » उत्तर प्रदेश फारेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2022 - परीक्षा तिथि

UPSSSC फ़ॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2022 – यूपी फ़ॉरेस्ट गार्ड परीक्षा तिथि

UP Forest Guard Admit Card 2022 UPSSSC Forest Guard Admit Card & Exam Date UP Forest Guard & Council House Guard Admit Card Check उत्तर प्रदेश वनरक्षक रोल नंबर 2022.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission) UP Forest Guard व विधान भवन रक्षक के लिए चयन प्रिक्रिया को पूरा करने जा रहा है जिसके लिए उत्तर प्रदेश वनरक्षक रोल नंबर जल्दी ही जारी किये जाएगें.

Read in English

UPSSSC Forest Guard Admit Card 2022

upsssc forest guard

UPSSSC ने जुलाई 2019 में एक विज्ञापन जारी किया जिसके दवारा वनरक्षक व विधान भवन रक्षक के विभिन्न पदों की भर्ती के लिए सूचना जारी की गई. इस सूचना के दवारा UPSSSC ने कुल 655 पदों के लिए आवेदन मंगवाए जिसमे से 59 पद Wildlife Guard व 596 पद वनरक्षक की post के हैं.

इन पदों के लिए भर्ती प्रिक्रिया जुलाई को शुरू हुई व अगस्त में पूरी हुई. बहुत सारे उमीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन जमा करवाए. जैसे ही आवेदन प्रिक्रिया पूरी हुई UPSSSC के दवारा इन पदों selection की प्रिक्रिया पूरी की जाने वाली है. इन पदों के लिए UPSSSC Forest Guard Admit Card विभाग के दवारा exam से पहले declare किये जाएगें.

UP Forest Guard Selection Process

उत्तर प्रदेश वनरक्षक के पदों के लिए चयन प्रिक्रिया 5 चरणों में पूरी की जाएगी जोकि निचे दी गयी है.

  1. Written Test
  2. Physical Standard Test (PST)
  3. Physical Efficiency/ Endurance Test (PET)
  4. Medical Examination
  5. Interview

जो उमीदवार इन सभी चरणों में सफल होगा उनको ही इन पदों के लिए select किया जायेगा.

UP Forest Guard & Council House Guard Physical Standard Test

UP वनरक्षक व विधान भवन रक्षक के लिए शारीरक मानक कुछ इस प्रकार हैं-

पुरुष महिला
ऊंचाई सामान्य/अ.पि.वर्ग/अनु.जाति 168 सेंटीमीटर न्यूनतम सामान्य/अ.पि.वर्ग/अनु.जाति 152 सेंटीमीटर न्यूनतम
अनुसूचित जनजाति 160 सेंटीमीटर न्यूनतम अनुसूचित जनजाति 147 सेंटीमीटर न्यूनतम
सीना सामान्य/अ.पि.वर्ग/अनु.जाति फुलाने पर 84 सेंटीमीटर न्यूनतम वजन 45 से 58 किलोग्राम
अनुसूचित जनजाति फुलाने पर 82 सेंटीमीटर न्यूनतम

UP Forest Guard Efficiency/ Endurance Test

उत्तर प्रदेश वनरक्षक फिजिकल टेस्ट में पुरुषों को 10kg भार उठाकर 25 किलोमीटर की दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी जबकि महिलों को 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दौड़ करनी होगी.

UPSSSC Forest Guard Written Exam Pattern

उत्तर प्रदेश वनरक्षक के लिए लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी जिसमे हिंदी, सामान्य जानकारी व सामान्य बुद्धि परिक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जाएगें. यह परीक्षा 200 नंबर के लिए ली जाएगी जिसमे 200 प्रश्न पूछे जाएगें. जो उमीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें फिजिकल तथा उसके बाद interview के लिए बुलाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश वनरक्षक रोल नंबर विभाग दवारा जल्दी ही जारी किए जाएगें. सभी उमीदवार जो अपने UP Forest Guard Admit Card का इंतजार कर रहे हैं वे UPSSSC की मुख्य website http://upsssc.gov.in/ से या यहाँ दिए गये direct link से अपने रोल नंबर download कर पाएगें.

Leave a Comment