Home » Career » SSC » Recruitment » एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ जॉब २०२२ - जाने कुल पदों की संख्या व आवेदन प्रक्रिया।

एसएससी MTS भर्ती 2022: कुल पद, योग्यता, इस प्रकार से होंगे ऑनलाइन आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया

SSC Multi Tasking Staff Recruitment 2022 Staff Selection Commission MTS Recruitment SSC MTS Recruitment 2022 कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ जॉब सूचना.

Staff Selection Commission ने अभी एक recruitment notice जारी किया है जिसके दवारा SSC ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. SSC ने यह सूचना Multi Tasking Staff की भर्ती के लिए जारी की है जिसके लिए आवेदन प्रिक्रिया शुरू हो चूकी है.

कर्मचारी चयन आयोग ने SSC Multi Tasking Staff Recruitment notice MTS भर्ती के लिए जारी किया. इस नोटिस के दवारा आयोग ने विभिन्न राज्यों में खाली पदों के लिए आवेदन मंगवाए. सभी उमीदवार जो भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं इन पदों के लिए आपने आवेदन जमा करवा सकते हैं. इन posts के लिए अन्य जानकारी जैसे आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि निचे दी गयी है.

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ जॉब 2022

डिपार्टमेंट एसएससी
पद का नाम  मल्टी टास्किंग स्टाफ
कुल पद विभिन्न
जॉब लोकेशन भारत
आवेदन की तारीख
आवेदन की अंतिम तारीख

staff selection commission

Age Limit (आयु सीमा)

इन posts के लिए उमीदवारों की आयु सीमा 01-08-2022 को 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित उमीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी.

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

इन posts के लिए आवेदन करने के लिए उमीदवारों का दसवीं (10th) पास होना जरूरी है.

SSC Multi Tasking Staff के लिए कैसे Apply करें

सभी उमीदवार जो इन posts के लिए योग्य हैं वे आपना आवेदन केवल online mode में कर सकते हैं. उमीदवारों को अपना आवेदन अंतिम तिथि से पहले जमा करवाना होगा. उमीदवार SSC की main website से अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं. इसके लिए आपको 100 रुपए application फीस के रूप में देने होंगे.

SSC MTS Application Fee आप State Bank of India से Challan दवारा, SBI net banking दवारा या फिर Credit और Debit Card दवारा pay कर सकते हैं. इन posts के लिए apply करने के लिए आपको निचे दिए नियमों का पालन करना होगा.

  1. सबसे पहले SSC की website http://ssc.nic.in पर जाएँ.
  2. उसके बाद Multi Tasking(Non – Technical) वाले tab में Apply के link पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Registration Part में Register करें.
  4. अब ध्यानपूर्वक अपनी सभी details submit करें.
  5. इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  6. एप्लीकेशन फीस भरने के बाद अपने आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।

Leave a Comment