SSC CHSL की तैयारी कैसे करें, कैसे करें SSC CHSL की तैयारी, SSC LDC DEO की तैयारी कैसे करें SSC CHSL की तयारी करने के Tips हम इस post के दवारा आपको बताएगें.
Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) जोकि SSC के नाम से जाना जाता है हर वर्ष CHSL, CGL, Store Keeper आदि के लिए recruitment notification जारी करता है. आज हम इस post के दवारा ये जानेगे कि SSC CHSL की तैयारी कैसे करें.
SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level) examination वो सभी candidates दे सकते हैं जिन्होंने अपनी 12th class complete कर ली हो. Candidates SSC CHSL Recruitment Notification के दवारा SSC CHSL के लिए अपने applications apply कर सकते हैं।
SSC CHSL की तैयारी कैसे करें
SSC CHSL की तैयारी करने के लिए सबसे पहले SSC CHSL का exam syllabus और exam pattern जानना जरूरी है. SSC CHSL के लिए candidates का चयन 3 stages के दवारा किया जायेगा. जो भी candidate इन सभी stages को पास करेगा केवल वही SSC CHSL की posts के लिए दावेदार होगा.
SSC CHSL Selection Process (चयन प्रिक्रिया)
- Tier-I (Computer based written exam)
- Tier-II (Descriptive Paper)
- Tier-III (Typing Test/ Skill Test)
इस तरह candidates को पहले written exam पास करना होगा. उसके बाद selected candidates को Descriptive Paper के बुलाया जायेगा. इसमें candidates को एक essay और एक letter लिखना होगा. Descriptive Paper में पास होने के लिए candidates को 33% marks लेने जरूरी हैं. इसके बाद जो भी candidates इस test में सफल होंगे उनको Typing Test/ Skill Test के लिए बुलाया जायेगा. इस प्रकार इन सभी stages को पार करने वाले candidates ही इन posts के लिए select किये जायेगे.
SSC CHSL Exam Pattern
Part | Subject | Marks |
I | General Intelligence (25 questions) | 50 |
II | English Language (Basic Knowledge) ( 25 questions) | 50 |
III | Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill) (25 questions) | 50 |
IV | General Awareness (25 questions) | 50 |
SSC CHSL की तैयारी करने के तरीके
- SSC CHSL की तैयारी करने के लिए सबसे पहले पुरे syllabus को अच्छी तरह से जान ले तथा उसके बाद ही अपनी तैयारी शुरू करें.
- SSC CHSL की तैयारी करने के अच्छी books का प्रयोग करें. और किसी instutute के दवारा provide किये गये notes को भी पढ़े.
- अपनी study के लिए Time Table बना ले और उसके अनुसार ही अपनी पढाई शुरू करें. तथा किसी भी काम को कल के लिए ना छोड़े.
- अच्छी तैयारी के लिए दिन में कम से कम 6-8 घंटे की तैयारी करें.
- प्रश्नों को हल करने के लिए shortcuts का प्रयोग करें.
- किसी भी प्रश्न को हल करने के लिए अपने तरीके बनाने की कोशिश करें.
- पिछली सालों के question paper solve करें. इससे आपका confidance तो बढ़ेगा ही उसके साथ साथ आपकी timing भी improve होगी.
- अगर कोई प्रश्न solve ना हो रहा हो तो उसपर ज्यादा time न देते हुए अगले प्रश्न को हल करने की कोशिश करें.
SSC CHSL की तैयारी करने के लिए ये कुछ टिप्स हैं जिनको अपनाकर आप अपने paper में सफलता जरुर प्राप्त कर लेगे. किसी भी प्रकार के सहयोग व शुजाव के लिए comment करें.