Home » Career » Result » RKCL RSCIT परिणाम 2022 देखें राजस्थान RSCIT रिजल्ट ऑनलाइन।

RKCL RSCIT रिजल्ट 2022 – राजस्थान RSCIT परिणाम at rkcl.vmou.ac.in

RSCIT रिजल्ट 2022 – RKCL RSCIT परिणाम ऑनलाइन, देखें RSCIT रिजल्ट, सर्टिफिकेट डिटेल्स ऑनलाइन। 

Vardhaman Mahaveer Open University हर वर्ष RKCL RSCIT का आयोजन करती है. यह test एक वर्ष में 3-4 बार आयोजित होता है जिसमे हर बार लाखों उमीदवार भाग लेते हैं. अभी हाल ही में VMOU ने अक्टूबर में इस test का आयोजन किया. जिसके लिए RKCL RSCIT result जल्दी ही declare किया जाएगा.

RSCIT एक कंप्यूटर टेस्ट है जो वर्धमान विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जाता है। इस वर्ष के लिए RSCIT परीक्षा पूर्ण हो चुकी है जिसके लिए रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जल्दी ही जारी किया जायेगा।

Read in English

RKCL RSCIT Result 2022

rkcl rscit result

Rajasthan Knowledge Corporation limited जोकि RKCL के नाम से जाना जाता है, की शुरुवात 25 अप्रैल 2008 को की गई. इस स्थापना राजस्थान में IT education के level को बढ़ाने के लिए की गई. जिसके दवारा हर वर्ष लाखों candidates की प्रतिभा की जाँच की जाती है.

Rajasthan State Certificate of Information Technology एक डिप्लोमा test है जोकि RSCIT के नाम से भी जाना जाता है. यह test online और offline mode में आयोजित किया जाता है. यह परीक्षा कुल 100 marks के लिए होती है जिसमे 30 अंक आंतरिक मुल्यांकन के होते हैं जबकि 70 marks लिखित परीक्षा के लिए दिए जाते हैं.

इस परीक्षा में कुल 35 प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा चार set यानि A, B, C, और D में ली जाती है. इस परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी exam के 2-3 दिन बाद जारी कर दी जाती है. सभी उमीदवार VMOU की main web portal से अपनी RKCL RSCIT Answer Key देख सकते हैं.

RKCL RSCIT Result Vardhaman Mahaveer Open University दवारा अप्रैल तक जारी किया जा सकता है. सभी उमीदवार जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया है वे उस समय अपना exam result देख सकते हैं.

जो candidates इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें एक certificate प्रदान किया जाएगा. सभी उमीदवार जो इस test के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे RS-CIT Authorized Learning Centre (ITGK) दवारा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस course की अवधि 12 सप्ताह यानि 3 महिने है.

Check Result – http://rkcl.vmou.ac.in

Candidates यहाँ दिए गए direct link का प्रयोग करके अपना RKCL RSCIT Result देख सकते हैं. इससे related किसी भी अन्य जानकारी के लिए आप हमे comment कर सकते हैं.

Leave a Comment