Indian Air Force Physical Test Details 2022 – Check Indian Air Force Selection Process and इंडियन एयर फाॅर्स फिजिकल टेस्ट डिटेल्स online here.
Indian Air Force will complete the recruitment process in various phases. Here we tell you about the Physical Test details & Selection Process for Agniveer Vayu. Many candidates are looking for Indian Air Force X & Y group selection Process.
If you are one of them, then this post is helpful for you. The selection process for Airmen will complete in four phases i.e. Written Exam, Physical Test, Group Discussion & Medical Test.
Indian Air Force के लिए पहली प्रक्रिया लिखित परीक्षा है जिसमे objective type प्रश्न पूछे जाते है. सभी उमीदवार जो इस परीक्षा में सफल होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए select किया जाता है. Indian Air Force के लिए X & Y group का exam अलग अलग होता है.
इंडियन एयर फाॅर्स फिजिकल टेस्ट डिटेल्स
Air Force Physical Test में Physical Standard Test & Physical Fitness Test देखी जाती है जिसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है.
Join Indian Air Force Physical Standard Test
इस test में सभी उमीदवारों को 1.6 km की race 6.30 मिनट में पूरी करनी होगी. इसके बाद जो उमीदवार इसमें सफल होंगे उन्हें 10 Push-ups, 10 Sit-ups and 20 squats पूरे करने होंगे और इसके बाद उनको आगे की प्रक्रिया के लिए select किया जाएगा.
Indian Air Force Group Y IAF (Security) trade के लिए उमीदवारों को 1.6 km की race 5.40 मिनट में पूरी करनी होगी जिसके बाद उनको 08 Chin-ups, 20 Push-ups and 20 Bent knee sit-ups पूरे करने होंगे.
Indian Air Force Medical Test
इसके बाद उमीदवारों को Medical Test के लिए बुलाया जाएगा जिसमे निम्न test लिए जाएगें-
(b) Blood Sugar Fasting/PP
(c) Urea, Uric Acid and Creatinine
(d) Serum bilirubin, SGOT, SGPT
(e) Serum Cholesterol
(f) X-Ray chest PA view (Plain)
(g) ECG (R)
जो candidates इन सभी प्रक्रियाओं में सफल होगे उन्हें Indian Air Force के लिए select कर लिया जाएगा. जिसके लिए All India Select List जारी की जाएगी.
आशा है कि यह post आपके लिए मददगार रहेगी. Indian Air Force Physical Test से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए आप हमें comment कर सकते हैं.