Home » Career » Recruitment » हरियाणा पुलिस भर्ती २०२२ - २००० स्पेशल पुलिस अफसर पदों के लिए आवेदन जल्द।

हरियाणा पुलिस भर्ती 2022: पुलिस विभाग में भर्ती किए जाएंगे 2000 स्पेशल पुलिस अफसर, जाने आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस भर्ती २०२२ – हरियाणा पुलिस स्पेशल पुलिस अफसर भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी शुरू। 2000 स्पेशल पुलिस अफसर पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया, व अन्य जानकारी अभी देखें।

हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस अफसर की भर्ती के लिए कुछ दिशा निर्देश निर्धारित किए हैं। जिसके अनुसार हरियाणा पुलिस में जल्दी ही स्पेशल पुलिस अफसर की भर्ती शुरू की जाएगी।

हरियाणा सरकार ने यह खबर न्यूज़ के माध्यम से जारी की है जिसके अनुसार हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में लगभग 2000 स्पेशल पुलिस अफसर की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी जैसे कि शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा आदि निचे दी गई है।

Haryana Police Recruitment 2022

haryana police job

Haryana Staff Selection Commission (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) Haryana Police Special Officer की भर्ती करने जा रहा है. Latest notification के अनुसार HSSC, हरियाणा पुलिस department में 2000  खली पदों को भरने जा रहा है. इन posts के ऑनलाइन application जल्द ही start होंगे.

अभी HSSC ने कुछ समय पहले एक सुचना जारी की जिसके अनुसार हरियाणा पुलिस SPO भर्ती के लिए सूचना जारी की गई. इस सूचना दवारा विभाग ने महिला कांस्टेबल व पुरुष कांस्टेबल के पदों के लिए online आवेदन मंगवाए हैं.

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

  • Constable के लिए candidates का कम से कम 12th पास होना जरूरी है.
  • सभी candidates को 10th level तक हिंदी/ संस्कृत का ज्ञान होना जरूरी है.

Age Limit (आयु सीमा)

Haryana Police SPO भर्ती के लिए candidates की आयु 25 वर्ष से 50 वर्ष के बिच में होनी चाहिए।

Haryana Police Physical Standard Test

Physical Standard for Male

Category Height Chest
General 170 Centimeter 83 Centimeter (Un-expanded to 87 Centimeter (expanded)
Eligible reserve categories as per latest existing Govt. Reservation Policy 168 Centimeter 81 Centimeter (Un-expanded to 85 Centimeter (expanded)

Physical Standard for Female

Category Height
General 158 Centimeter
Eligible reserve categories as per latest existing Govt. Reservation Policy 156 Centimeter

Selection Process (चयन प्रिक्रिया)

Haryana Police की चयन प्रिक्रिया विभिन्न stages पर निर्भर करती है. सबसे पहले candidates को knowledge test (written test)  पास करना होगा. Haryana Police का knowledge test objective type होगा तथा 100 marks के लिए लिया जायेगा. इसके बाद candidates को फिजिकल test के लिए बुलाया जायेगा केवल वही candidates इस test में भाग ले पायेगे जो written test में पास होंगे.

जो भी candidates written exam में पास होगा उसको Documents verification तथा Physical Measurement Test के लिए बुलाया जायेगा और जो candidates इन सब परीक्षाओं में सफल होने वही इन posts के लिए चयनित होंगे.

Haryana Police Physical Test Details

Category Distance Time
Male 2.5 K.M 11 Minutes
Female 1 K.M 5 Minutes
Ex-Serviceman 1 K.M 4 Minutes

Apply Online Application for Haryana Police Constable

Haryana Police Recruitment के लिए online applications जल्दी ही start होंगे. सभी candidates HSSC की main website से इन posts के लिए application apply कर सकेगे. सभी उमीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अंतिम तिथि से पहले अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं.

Leave a Comment