Home » Career » Recruitment » CRPF भर्ती 2022 - जाने CRPF भर्ती आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता व अन्य जानकारी

CRPF कांस्टेबल भर्ती 2022: जाने कुल खाली पदों की संख्या, योग्यता, आयु सिमा, ऐसे करें आवेदन

CRPF Recruitment 2022 CRPF Constable (Technical & Tradesmen) Recruitment for various vacancies CRPF Recruitment for Constable Driver.

Central Reserve Police Force के दवारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जा रही है जिसके दवारा कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सभी उमीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं इन पदों के लिए अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं. उमीदवार इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन जमा करवा सकते हैं.

CRPF ने अभी कुछ समय पहले विभिन्न पदों की भर्ती के सूचना जारी की है जिसके अनुसार Central Reserve Police Force दवारा Constable Driver, Fitter, Bugler, Tailor, Brass Band, Pipe Band, Cobbler, Carpenter, Gardner, Painter, Cook, Water Carrier, Washer (Men/Women), Safai Karamchari, Barber, Hair Dresser आदि के पदों के लिए भर्ती की जाएगी.

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी. सभी उमीदवार जो इन पदों के लिए भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे last date से पहले अपने आवेदन जमा करवा सकते हैं. इन posts के लिए Age limit, education qualification आदि जानकारी कुछ इस प्रकार है.

CRPF Recruitment 2022 Details

विभाग CRPF
पद नाम कांस्टेबल
कुल पद विभिन्न
आवदेन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवदेन करने की तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि
जॉब लोकेशन इंडिया
वेबसाइट crpf.gov.in

crpf notification

Age Limit

CRPF CT/DVR के लिए उमीदवारों की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को 21 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. बाकि सभी पदों के लिए candidates की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए.

ध्यान दें- इन पदों के लिए SC/ ST उमीदवारों को 5 वर्ष व OBC को 3 वर्ष की छुट दी जाएगी. Ex-Servicemen के लिए Govt. नियम के अनुसार छुट मिलेगी.

Check CRPF Physical Test Details

Educational Qualification for CRPF

For CT/DVR

  • Educational: CT/ DVR के लिए उमीदवारों का 10th पास होना जरूरी है.
  • Technical Qualification: उमीदवारों के पास Transport Vehicle (Heavy) driving license होना चाहिए.

For CT/MMV

  • Educational Qualification: इस post के लिए उमीदवारों का 10th पास होना जरूरी है.
  • Technical Qualification: उमीदवारों के पास दो वर्ष का Mechanic Motor Vehicle का ITI का certificate होना चाहिए.

For Tradesmen

  • Education Qualification: इस post के लिए apply करने के लिए उमीदवारों के पास 10th का passing certificate हों चाहिए.
  • Technical Qualification: उमीदवार को अपनी trade में working की knowledge होनी चाहिए.

CRPF Recruitment के लिए apply कैसे करें?

सभी उमीदवार जो इन posts पर भर्ती होना चाहते हैं वे अंतिम तारीख से पहले अपने online applications जमा करवा सकते हैं. इसके लिए उमीदवारों को CRPF की मुख्य website पर जाना होगा. उमीदवारों अपना फॉर्म apply करने के लिए दिए गए direct link का प्रयोग भी कर सकते हैं. अपनी details submit करने के बाद उमीदवारों को application fee भी जमा करवानी होगी.

Leave a Comment