Home » Career » Preparation » इंडियन आर्मी की तयारी कैसे करें - आर्मी की तयारी करें के सरल तरिके

Army Written Exam ki Tayari kaise kren – आर्मी पेपर की तैयारी kaise करे

इंडियन आर्मी written test की तैयारी कसे करे? आर्मी पेपर की तैयारी कैसे करे? इंडियन आर्मी की तैयारी कैसे करें? ऐसे  ही बहुत सरे questions हर दिन इन्टरनेट पर search किये जाते है. अगर आप भी इंडियन आर्मी की तैयारी करना चाहते है तो ये post आपके लिए ही है. यहाँ हम आपको बतायेगे कि इंडियन आर्मी के पेपर की तैयारी कसे करे.

इंडियन आर्मी में जाना हमारे लिए एक गौरव पूर्ण बात है. आज देश का हर युवा आर्मी में जाने की सोचता है. इंडियन आर्मी अपने सभी सिपाहीयों को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करती है. हर साल आर्मी नई भर्ती निकालती है जिसके तहत बहुत सरे युवाओं को फौज में भर्ती किया जाता है. आज हम उन सभी के लिए जरूरी सुचना लेकर आये है कि अपने पपेरों की तैयारी कसे करे.

इंडियन आर्मी में select होने के लिए पहले कुछ पड़ाव पर करने पड़ते है जैसे कि लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, medical test. अब आर्मी का सबसे पहला पड़ाव (first stage) written exam है. जिसकी तैयारी करने के rule निचे दिए गये है.

आर्मी पेपर की तैयारी करने के नियम – इंडियन आर्मी तैयारी कैसे करें

agneepath bharti

आर्मी की लिखित परीक्षा army join करने के लिए पहली stage है जो भी उमीदवार लिखित परीक्षा में सफल होगा वही आगे की प्रिक्रिया के लिए चुना जायेगा इसलिए जबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना बहुत जरूरी है. अब हम आपको बतायेगे की GD और clerk के पेपर कसे आयेगे और उनकी तैयारी कसे करे.

GD का पेपर बहुविकल्पी होगा (objective type) जोकि 100 नंबर के लिए लिया जायेगा. जिसमे 30% प्रश्न सामान्य ज्ञान (general knowledge) के होंगे, 40% प्रश्न सामान्य विज्ञान (general science) और Reasoning के होंगे तथा 30% प्रश्न math से लिए जायेगे.

जबकि clerk का पेपर इससे थोडा अलग होगा. clerk के लिए दो पेपर लिए जायेगे और दोनों ही 100-100 नंबर के होंगे. जिसमे पहला पेपर बहुविकल्पी होगा तथा दूसरा पेपर English के लिए होगा. सभी उमीदवार निचे दिए नियमो को पढकर अपने पेपर में पास हो सकते है.

  • सबसे पहले बहुत ही अच्छी पुस्तको (books) का प्रयोग करे.
  • अपने पढने के लिए notes बना ले जिससे पढने में आसानी होगी और important topic ही पढ़ पायेगे.
  • प्रतिदिन newspaper (समाचार पत्र) पढ़े.
  • हर दिन study (पढाई) करे. किसी भी चीज को कल पर न छोड़े क्योंकि कल कभी नही आता.
  • अपनी पढाई के लिए time table बना ले और उसे प्रतिदिन follow करे.

इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए books

जैसा की आप जानते ही होंगे किसी भी paper की तैयारी सबसे ज्यादा books पर निर्भर करती है इसलिए आपको अच्छी books का ही प्रयोग करना चाहिए. इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए हम आपको कुछ books पुस्तकें प्रयोग करने की सलाह देंगे.

इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए आपको ‘SK Publication’, ‘NER’, ‘AAC’ की books प्रयोग करनी चाहिए. SK publication आपको हर तरह का study material देता है. NER में आपको पिछली सालों के प्रश्न पत्र भी मिलेगे. जबकि ACC की books से आप GD के साथ साथ SSB के exam की तैयारी भी कर सकते हैं.

Leave a Comment